विवादित वीडियों में लाठीचार्ज का आदेश देने वाले करनाल SDM का हुआ तबादला, देखिए

 
विवादित वीडियों में लाठीचार्ज का आदेश देने वाले करनाल SDM का हुआ तबादला, देखिए
WhatsApp Group Join Now

करनाल के घरौंडा में अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज हुआ था. जिसके बाद करनाल SDM आयुष सिन्हा की एक विवादित वीडियों वायरल हुई थी जिसमें वे किसानों की सर फोड़ने की बात कह रहे है.

जिसके बाद चौतरफा सरकार की किरकिरी हो रही थी. वहीं एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही थी. मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तुरंत सरकार की तरफ से भी कार्रवाई करने की खबरे आने लगीं
सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए विवादित एसडीएम का तबादला कर दिया है. बता दें कि मुख्य सचिव ने बुधवार को 19 आइएएस और एक एचसीएस अफसर के तबादले कर दिए है. जिसमें आयुष सिन्हा कोअतिरिक्त सचिव, नागरिक संसाधन सूचना विभाग दिया गया है.

बता दें कि करनाल में हुए लाठीचार्ज के बाद किसान पूर्ण रुप से कार्रवाई की मांग कर रहे थे.


इन अफसरो का भी हुआ तबादला

श्रम विभाग, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग तथा मुद्रण एवं लेखन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वरिंद्र सिंह कुंडू को रोजगार विभाग, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग तथा मुद्रण एवं लेखन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस. एन. रॉय को वन एवं वन्यजीव विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू को श्रम विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।

हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली की मुख्य प्रशासक तथा वन एवं वन्यजीव विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती जी. अनुपमा को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2020 का नोडल अधिकारी लगाया गया है।

नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे श्री अरूण कुमार गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्ति किया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव और तकनीकि शिक्षा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का महानिदेशक एवं सचिव लगाया गया है।

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की महानिदेशक एवं सचिव रेणू एस. फूलिया को अंबाला मंडल, अंबाला का आयुक्त लगाया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के महानिदेशक एवं सचिव जगदीप सिंह को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव लगाया गया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव चंद्र शेखर खरे को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव और तकनीकि शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है.

हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण के निदेशक, कॉनफेड के प्रबंध निदेशक और स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक रिप्पूदमन सिंह ढिल्लों को भिवानी का उपायुक्त लगाया गया है

निदेशक, आयुष हरियाणा सुजान सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है

भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण का निदेशक तथा कॉनफेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

सूचना प्रोद्योगिकी , इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक राजनारायण कौशिक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग के निदेशक पार्थ गुप्ता को यमुनानगर का उपायुक्त लगाया गया है।

अतिरिक्त श्रम आयुक्त हरियाणा तथा अतिरिक्त निदेशक, ईएसआई मनदीप कौर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
नगर निगम, यमुनागनर के संयुक्त आयुक्त अखिल पिलानी को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, कुरुक्षेत्र लगाया गया है।
बल्लभगढ़ की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अपराजिता को नगर निगम, फरीदाबाद का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है।

करनाल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) आयुष सिन्हा को नागरिक संसाधन सूचना विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।

अंबाला कैंट के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और एक्साइजड एरिया, अंबाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी तथा नगर परिषद, अंबाला सदर के प्रशासक सचिन गुप्ता को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, महेंद्रगढ़ तथा अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी लगाया गया है।

स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारी वित्त विभाग के विशेष सचिव विवेक पदम सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।