अनोखा मामला- महिला ने दिया चार बेटियों को जन्म, महिला के पहले हैं दो बेटे

 
अनोखा मामला- महिला ने दिया चार बेटियों को जन्म, महिला के पहले हैं दो बेटे
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के जिला करनाल में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नीलोखेड़ी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने चार बेटियों को जन्म दिया है। हालांकि जन्म देने से पहले ही नियमित जांच में महिला व उसके परिजनों को गर्भ में चार बच्चों के होने की बात पहले ही बता दी गई थी।

डिलीवरी के बाद सभी चारों बच्चियां स्वस्थ हैं। उनको निगरानी के लिए एनआइसीयू में शिफ्ट किया गया है। गायनी विभाग की अध्यक्ष डा. रीचा कंसल ने बताया कि लेबर पेन होने के बाद 16 अगस्त को उनके पास गर्भवती महिला आई थी। इससे पहले अल्ट्रासाउंड में स्थिति स्पष्ट हो गई थी कि महिला के गर्भ में चार बच्चे पल रहे हैं।

मामला थोड़ा गंभीर होने पर महिला की डिलिवरी के लिए चिकित्सों की टीम गठित की गई। इसमें डा. रीचा कंसल, डा. गार्गी, डा. इशब व डा. पूनम शामिल थी। टीम ने बखूबी अपना काम करते हुए महिला की सफल डिलिवरी करवाई।

महिला ने चार बेटियों को जन्म दिया। अच्छी बात यह है कि डिलीवरी नार्मल हुई और सभी बच्चियां स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर उनको एनआइसीयू में शिफ्ट किया गया है। तीन बच्चियों का वजन एक किलोग्राम तक तथा एक का वजन 750 ग्राम है।

डिलीवरी के बाद महिला ने बताया कि उसके पहले दो बेटे हैं। एक बेटी की चाह थी। मेरी किस्मत अच्छी है कि चार-चार लक्ष्मी घर आ गई हैं। परिवार में खुशी है। मुझे भी बहुत खुशी है कि चार बेटियों की मां होने का सौभाग्य मिला है।

अस्पताल के गायनी रोग विभाग की अध्यक्ष डा. रीचा कंसल ने बताया कि 10 से 15 हजार में से इस प्रकार का एक केस सामने आता है। संभवत मेडिकल कालेज में यह पहला केस है।