कुदरत का करिश्मा- महिला ने 24 अंगुलियों वाले बच्चे को दिया जन्म, चिकित्सक भी हैरान

 
कुदरत का करिश्मा- महिला ने 24 अंगुलियों वाले बच्चे को दिया जन्म, चिकित्सक भी हैरान
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Karnal

हरियाणा के करनाल के कुंजपुरा स्वास्थ्य केंद्र में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है। दरअसल यहां एक महिला ने 24 अंगुलियों वाले बच्चे को जन्म दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। बच्चे के हाथ-पांवों में ये अंगुलियां देख परिजन ही नहीं चिकित्सक भी हैरान रह गए।

The charisma of nature has been seen at Kunjpura Health Center in Karnal, Haryana. Actually here a woman has given birth to a child with 24 fingers, which has become a topic of discussion.

जानकारी के अनुसार कुंजपुरा स्वास्थ्य केंद्र में रचना डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी, जिसने नार्मल रूप से बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन यहां तैनात चिकित्सक उस समय चौंक गए जब उन्होंने बेबी केयर ले जाकर बच्चे की जांच की और दोनों हाथ व दोनों पांवों में छह-छह अंगुलियां मिली।

According to the information, Rachna was admitted for delivery at Kunjpura Health Center, which has given birth to a child normally. But the doctors posted here were shocked when they took baby care and examined the child and found six fingers in both hands and both feet.

कुदरत का करिश्मा- महिला ने 24 अंगुलियों वाले बच्चे को दिया जन्म, चिकित्सक भी हैरान

उन्होंने तत्काल ही उसके स्वजनों को भी इसके बारे में जानकारी दी तो वे भी हैरान रह गए। वहीं बच्चे को जन्म देने वाली मां रचना का कहना है कि उनका करीब पांच वर्षीय एक बेटा है, जिसके एक हाथ में छह अंगुलियां है। लेकिन अब इस बच्चे के दोनों हाथ व दोनों पांवों में भी छह-छह अंगुलियां हैं। यह भगवान की देन हैं और वे इससे बेहद खुश है।

वहीं चिकित्सक शशी बाला का कहना है कि उनके 20 साल के करियर में आज तक एक भी ऐसे बच्चे ने जन्म नहीं लिया है, जिसके हाथ-पांव में इतनी उंगुलियां हो। उन्होंने बताया कि मां व बेटा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ है।

महिला ने नार्मल डिलीवरी के तहत ही बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे को देख पूरा स्टाफ ही नहीं दूसरे मरीज व उनके साथ आए तिमारदार भी चौंक गए। अब गांव से भी लोग बच्चे को देखने पहुंच रहे हैं।