मैनेजर का लापता होने के 11 दिन बाद नहर में मिला शव, गला घोंटकर की गई हत्या

 
मैनेजर का लापता होने के 11 दिन बाद नहर में मिला शव, गला घोंटकर की गई हत्या
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Karnal

हरियाणा के जिला करनाल के राजीव पुरम कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय सुनील सैनी का शव लापता होने के 11 दिन बाद पानीपत के गढ़ी सिकंदरपुर गांव के पास नहर से बरामद हुआ है। शव के गले से तार और टाई मिला जिससे पुलिस को शक है कि सुनील की हत्या गला घोट कर की गई है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

शव की हलत देखकर लगता है कि हत्या 5-6 दिन पहले की गई है। परिवार के लोगों ने चार लोगों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सुनील शहर के अनमोल गार्डन में बतौर मैनेजर 19 साल से काम कर रहा था।

बताया जा रहा है कि सुनील सैनी 8 अगस्त को घर से रात 9 बजकर 20 मिनट पर गया था। जिसके बाद वो घर वापस नहीं आया। पिता प्रेमचंद की शिकायत पर 9 अगस्त को सेक्टर-32-33 थाना पुलिस ने लापता केस दर्ज किया था। सुनील की पत्नी मुस्कान ने अपहरण की आशंका जताई है।

मैनेजर का लापता होने के 11 दिन बाद नहर में मिला शव, गला घोंटकर की गई हत्या

उन्होंने कहा कि आठ अगस्त रात करीब एक बजे सुनील की स्कूटी पड़ोसी के घर के नजदीक मिली थी। 13 अगस्त को सुनील का मोबाइल भी गली में पड़ा मिला था। 19 अगस्त की रात को सुनील का नहर से शव मिला है।

सुनील की पत्नी मुस्कान ने कहा कि पड़ोसी के बुलाने पर उसके पति गए थे। वापिस घर नहीं आए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर सख्त कार्रवाई नहीं की। यदि पुलिस सख्ती बरतती तो अब तक आरोपियों को पकड़ लेती।

सुनील के पिता प्रेमचंद ने बताया कि सुनील को ढूंढने के लिए वह अंबाला की तरफ जा रहा था, जबकि छोटा बेटा अनिल हरिद्वार में ढूंढ रहा था। इस दौरान सुनील का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस को दी शइकायत में बताया गया है कि आठ अगस्त रात एक बजे पड़ोसी के घर के नजदीक सुनील की स्कूटी मिली थी।

लापता होने के बाद पांच दिन बाद जिस जगह पर स्कूटी मिली थी उसके नजदीक ही सुनील का मोबाइल पड़ा मिला। इस पर हमें शक हो गया कि सुनील के अपहरण में पड़ोसी का रोल है। मोबाइल से पांच दिन की कॉल डिटेल भी डिलीट की हुई थी।

पीड़ित प्रेमचंद ने बताया कि 6 जुलाई को बेटा सुनील और पौता कार्तिक स्कूटी पर खाना लेकर अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में सुनील की स्कूटी की मामूली टक्कर अज्ञात मोटरसाइकिल से हो गई। मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर कार्तिक के साथ मारपीट कर गए और सुनील से कहासुनी हो गई।

आरोपियों में उनका पड़ोसी भी शामिल था। अगले दिन पड़ोसी के लड़के की किसी ने पिटाई कर दी और पड़ोसी ने शक जताया कि यह पिटाई सुनील या इसके लड़के ने करवाई है। सुनील पड़ोसी को बार-बार कह रहा था कि उनका मारपीट में कोई रोल नहीं है। लेकिन पड़ोसी नहीं माना गया। सुनील को फोन पर धमकी देता रहता था।

आरोप है कि जिस दिन सुनील लापता हुआ उस दिन भी पड़ोसी ने बुलाया था। पीड़ितों का आरोप है कि इसकी खुनस में सुनील का अपहरण करके हत्या की है। सुनील अपने पीछे 16 साल का बेटा कार्तिक, 10 साल की बेटी और पत्नी मुस्कान को छोड़ गया है। सुनील परिवार में बड़ा था। इसका छोटा भाई अनिल है।