Karnal Crime: करनाल में दोस्त पहले युवक को घर से बुलाकर ले गए, और फिर किया ये काम, CCTV वायरल

परिवार ने जानकारी दी है कि वह 26 फरवरी से लापता था। वहीं मृतक का नाम अनिल बताया जा रहा है तो मूल रुप से शामगढ़ करनाल के रहने वाले है जो काफी अरसे से जुंडला में रह रहे थे।
घटना का सीसीटीवी आया सामने
बता दें कि इस घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां तीनों युवक एक बाइक पर जाते और फिर दो युवकों के लौटने की तस्वीरें कैद हुई हैं।
मृतक के पिता सतबीर ने बताया कि 26 फरवरी की दोपहर को लविश और अमित अनिल को उसके घर से बुलाकर ले गए थे। 1 बजकर 13 मिनट पर तीनों युवक एक बाइक पर नहर की तरफ जाते दिखे, लेकिन 1 बजकर 35 मिनट पर सिर्फ दो युवक ही लौटे। इस दौरान अनिल उनके साथ नहीं था।
मृतक के परिजनों ने कहा कि अनिल की बाइक घर के पीछे खड़ी कर दी गई थी, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। जिससे उनकी संलिप्तता पर शक और गहरा रहा है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन युवको का कहना है कि वे नहर पर शराब पी रहे थे। तभी अनिल का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।