Kangana Ranaut Controversial Statement: हरियाणा में कंगना के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, जानें किसने क्या कहा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सासंद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है। 
 
हरियाणा में कंगना के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, जानें किसने क्या कहा?
WhatsApp Group Join Now

Kangana Ranaut Controversial Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सासंद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है। वहीं बीजेपी ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है।  भाजपा ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि पार्टी कंगना के इस बयान से अहसमत है और उन्हें नीतिगत मुद्दों पर बोलने की परमिशन नहीं है। इसके अलावा बीजेपी ने कंगना को हिदायत दी है कि वे इस तरह के बयान न दें। 

दरअसल,  बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरे रेप और मर्डर हुए है। जिसके बाद से कांग्रेस लगातार उन पर निशाना साध रही है। जब कंगना के इस बयान पर विवाद ज्यादा बढ़ा तो बीजेपी ने चुनावों को देखते हुए तुरंत प्रेस रिलीज जारी कर दी और कंगना को हिदायत दे दी। 

सुरजेवाला ने रनौत के बयान पर किया पलटवार 

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कंगना के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर पर लिखा कि कि कंगना जल्दी ठीक हो जाओ! उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि आखिर बीजेपी के लोग देश के अन्नदाता से इतनी नफरत क्यों करते हैं? कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि भाजपा ने हमेशा झूठ बोला, धोखा दिया, साजिश की और हमारे किसानों पर अत्याचार किए। अब एक बार फिर BJP के एक सांसद ने हमारे अन्नदाता पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

कुमारी सैलजा ने पूछा सवाल 

वहीं कंगना के बयान पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा देश के किसानों को झूठ, धोखे, साजिश और अत्याचारों का शिकार बनाया है। एक बार फिर बीजेपी की एक सांसद ने हमारे किसानों पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। 

इसके अलावा कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कंगना की किसानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा थी और उनके ये शब्द किसी और ने लिखे थे।

 कुमारी सैलजा ने कहा कि इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व को जवाब देना चाहिए।