हरियाणा की रानियां सीट पर कांडा ने उतारा उम्मीदवार, CM भी कर चुके हैं गठबंधन का ऐलान

 हरियाणा की रानियां सीट पर कांडा ने उतारा उम्मीदवार, CM भी कर चुके हैं गठबंधन का ऐलान
 
हरियाणा की रानियां सीट पर कांडा ने उतारा उम्मीदवार, CM भी कर चुके हैं गठबंधन का ऐलान
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है। इसी बीच हरियाणा लोकहित पार्टी ने आज यानि बुधवार रानियां सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। हलोपा ने मंत्री रणजीत चौटाला की सीट रानियां पर बीजेपी नेता गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम नायब सैनी ने हलोपा के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की बात की थी। इसी बीच हलोपा ने रानियां सीट से उम्मीदवार का ऐलान कर लिया है। बताया जा रहा है कि रणजीत चौटाला कुछ दिनों से भाजपा संगठन के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं। 

दरअसल बीजेपी की ओर से प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की सूची जारी की गई थी। इस सूची में रणजीत चौटाला को जगह नहीं दी गई थी। कहा जा रहा है कि रणजीत चौटाला तब से ही नाराज चल रहें हैं। 

अब हलोपा ने गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा को रानियां से उम्मीदवार बनाकर रणजीत चौटाला की बेचैनी और बढ़ा दी है। उधर, धवल कांडा को उम्मीदवार बनाए जाने पर रणजीत चौटाला ने कहा कि इस बारे में उनका कुछ नहीं कहना है।