Kal Ka Mausan: हरियाणा समेत इन राज्यों में कल भारी बारिश का अलर्ट, जानें कल कैसा रहेगा आपके जिले के मौसम का हाल

 
Kal Ka Mausan: आज हरियाणा में हुई जोरदार बारिश, जानिए कल आपके शहर के मौसम का हाल
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, में मौसम  बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश दर्ज की जा रही है। अगले 2 दिन इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट आने से दिन में सर्दी जैसी स्थिति होगी। हालांकि, उत्तराखंड में मौसम का ज्यादा प्रभाव रहेगा। 

जानें हरियाणा-पंजाब में कल का  मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 21 फरवरी को बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है। सिरसा, हिसार और फतेहाबाद में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। IMD चंडीगढ़ ने करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, यमुनानगर और अंबाला क्षेत्र में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 

वहीं यूपी के पश्चिमी यूपी लेकर मध्य और पूर्वांचल के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। आईएमडी ने 20 से 21 फरवरी तक मौसम में बदलाव के आसार हैं। गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ और शामली समेत 33 जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश का पूर्वीनुमान है।