Kal Ka Mosam: हरियाणा में कल कहां-कहां होगी बारिश? देखें मौसम पूर्वानुमान

 
हरियाणा में कल कहां-कहां होगी बारिश?
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। ठंड की वजह से सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल आमतौर पर मौसम खुश्क रहने वाला है। इस दौरान उत्तरी-उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलेगी। इससे रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही कई क्षेत्रों में धुंध छाए रहने की संभावना है।

26 दिसंबर से बदलेगा मौसम 

बता दें कि कल यानी 26 दिसंबर से रात की हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तरी- पूर्वी हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। जिस वजह राज्य में 27 और 28 दिसंबर को आमतौर पर मौसम बदलने वाला है। जिससे उत्तरी व दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। 

हरियाणा में 29 दिसंबर से आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो चुकी है। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। धुंध का असर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ रहा है।