Kal Ka Mausam: हरियाणा, पंजाब में हल्की बूंदाबांदी की संभावना, कई राज्यों में कोहरे का कहर, देखें कल का मौसम पूर्वानुमान

 
Kal Ka Mausam: हरियाणा, पंजाब में हल्की बूंदाबांदी की संभावना, कई राज्यों में कोहरे का कहर, देखें कल का मौसम पूर्वानुमान
WhatsApp Group Join Now

Kal Ka Mausam: देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 7 और 8 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा. 

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार को कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है. यहां गरज के साथ छिंटे पड़ने की संभावना है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा पंजाब में हल्की बूंदाबांदी की संभावना
हरियाणा और पंजाब में कल दिनभर कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 8 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. यहां बूंदाबांदी हो सकती है. कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा. सोमवार को दिल्ली में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा. रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. अगले कुछ दिनों में इसमें 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

झारखंड में होगी बारिश
बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) बनने की संभावना है. झारखंड में 2 दिन तक इसका असर नजर आ सकता है. इसके असर से 2 दिन बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. आईएमडी रांची ने की ओर से यह जानकारी दी गई है.

बिहार में बारिश के बाद बढ़ जाएगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बिहार सहित उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा. इससे मौसम में बदलाव होने की संभावना है. कई इलाकों में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. बारिश के बाद ठंड बढ़ जाएगी.