Kal Ka Mausam: हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें मौसम पूर्वानुमान
1 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम
ऐसे में दिन के समय गर्मी का भी एहसास होगा. आज से लेकर 1 नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज देखने को मिलेगी. वहीं, उत्तर- पश्चिमी हवाओं के चलते मौसम में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. दिवाली के बाद से ही प्रदेश में ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है. बात करें अगर न्यूनतम तापमान की, तो यह 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
प्रदूषण से बिगड़े हालात
प्रदेश के 17 शहरों में प्रदूषण से आबो हवा खराब हो चुकी है. यहाँ AQI 300 को पार कर चुका है. प्रशासन की सख्ती के बावजूद पराली जलाने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. पराली के मामले बढ़कर 700 हो चुके हैं. AQI 496 के साथ सबसे प्रदूषित शहरों में रेवाड़ी का धारूहेड़ा रहा. ऐसे ही कुछ हालात अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, मानेसर, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में रहे.