Haryana News: हरियाणा के इस जिले को एक साथ मिले DC और SP, इतिहास में ऐसा पहली बार, जानें वजह

 
SAI

Haryana News:  हरियाणा के कैथल जिला वासियों को एक साथ नए डीसी और एसपी मिले है। जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब डीसी और एसपी की एक साथ जॉइनिंग होगी। सरकार ने आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए हरियाणा कैडर 2015 बैच के आईएएस प्रशांत पवार को कैथल के डीसी की जिम्मेवारी दी है। इससे पहले ये फतेहाबाद में बतौर डीसी अपनी सेवाएं दे रहे थे।

पहली बार कैथल को एक साथ मिले नए डीसी और एसपी | For the first time, Kaithal  gets new DC and SP together | पहली बार कैथल को एक साथ मिले नए

IAS उपासना को कैथल एसपी को जिम्मेदारी

इसके साथ ही आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट में हरियाणा कैडर 2017 बैच की उपासना को कैथल एसपी को जिम्मेवारी दी गई है। इससे पहले इनको आईआरबी कमांडेंट चौथी बटालियन मानेसर में तैनात थी। बताते चलें की डीसी प्रशांत पवार इससे पहले डीसी अंबाला, डीसी नूह, डीसी फतेहाबाद, डीएमसी अंबाला, एडीसी गुरुग्राम, एडीसी, सचिव आरटीए, सीईओ जिला परिषद यमुनानगर और तावडू में बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं दे चुके है।

नूह  हिंसा के बीच उनका ट्रांसफर

बता दें की नूह में हुई हिंसा के बीच उनका ट्रांसफर कर फतेहाबाद का डीसी लगाया गया था जिसके कुछ ही दिनों बाद वहां से हटाकर अब भेजा गया है। वहीं एसपी उपासना इससे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनीपत, डीसीपी गुरुग्राम, कमांडेंट चौथी बटालियन आईआरबी मानेसर में कार्यरत रही है। इसके साथ ही उनके पति 2019 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ.बलप्रीत सिंह हैं जो पिछले साल कैथल के एडीसी भी थे है।