शील नागू बने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जीएस संधावालिया की लेंगे जगह

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में खाली पड़े चीफ जस्टिस के पद की नियुक्ति कर दी गई है।
 
शील नागू बने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जीएस संधावालिया की लेंगे जगह
WhatsApp Group Join Now

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में खाली पड़े चीफ जस्टिस के पद की नियुक्ति कर दी गई है।  मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज शील नागू अब पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे।  शील नागू का जन्म 1 जनवरी 1965 को हुआ है। 

वकील के रुप में शील नागू को 5 अक्टूबर 1987 को रजिस्ट्रेशन हुआ था।  उन्होंने जबलपुर में मध्य प्रदेश में सिविल और संवैधानिक कानून का अभ्यास किया। 27 मई 2011 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया। 23 मई 2013 को वे स्थायी न्यायधीश बन गए। वह हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ में प्रशासनिक न्यायाधीश रहे हैं।

इसी साल फरवरी में गुरमीत सिंह संधावालिया को हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया था। इससे पहले इस पद पर हाईकोर्ट की वरिष्ठ जज ऋतु  बाहरी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल रही थीं। 

उनकी उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के बाद यह पद रिक्त हो गया था। इसके बाद जीएस संधावालिया को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया था।