हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट के जज सुधीर परमार सस्पेंड, जानिए क्या है इसकी वजह

 
vwgggwg
WhatsApp Group Join Now

पंचकूला स्थित हरियाणा की CBI कोर्ट स्पेशल जज सुधीर परमार को सस्पेंड कर दिया है। 

यह कार्रवाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने की है। 

निलंबन के आदेश जारी करने से पहले हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी ली थी। 

हाईकोर्ट ने गुरुग्राम के एडिशनल सैशन जज राजीव गोयल को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट का नया जज भी नियुक्त कर दिया है। 

पिछले दिनों एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जज सुधीर परमार के पंचकूला और गुरुग्राम स्थित आवास पर छापेमारी भी की गई थी।

माना जा रहा है कि इसी वजह से जज सुधीर परमार के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। 

छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला, इसका खुलासा ब्यूरो ने नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो ने हाईकोर्ट में ही पूरी रिपोर्ट दी है। 

हालांकि इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि ब्यूरो ने परमार से कोई पूछताछ की है या नहीं। 

एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी के बाद ही हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उसे कई पूर्व विधायकों और सांसदों पर लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए बनायी गयी विशेष अदालत के जज को तबादला करने की अनुमति दी जाए।