Job Recruitment: हरियाणा सरकार जल्द करेंगी 51000 पदों पर भर्तियां, जब कि अन्य विभागों में खत्म किए 13462 पद, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

 
Job Recruitment: हरियाणा सरकार जल्द करेंगी 51000 पदों पर भर्तियां, जब कि अन्य विभागों में खत्म किए 13462 पद, यहां पढ़ें पूरी ख़बर
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा सरकार ने कुछ विभागों में पदों को जरूरी ना बता कर उन्हें खत्म कर दिया है. यह पद कुल मिलाकर 13462 है. इसके साथ ही राज्य में नौकरियों की बहार भी आ गई है. विभिन्न सरकारी विभागों में 51000 नई भर्तियां होने जा रही है. सरकार ने गैर जरूरी पदों को खत्म कर दिया है ताकि महत्वपूर्ण विभागों में आवश्यकतानुसार नई नियुक्तियां की जा सके. सरकार ने 13462 पद समाप्त किए हैं.इनमें स्वास्थ्य विभाग में 4446, लोक निर्माण विभाग में 3535 और Health Department में 2857 पदों को हटाया गया है.

सफेद हाथी दिख रहे प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग में 506 पदों को खत्म कर दिया गया है. विशेष बात यह है कि शिक्षा विभाग से कोई भी पद नहीं हटाया गया है. विपक्ष का आरोप भी है कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पद कम कर दिए गए हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने मौलिक शिक्षा के 90 हजार 765 और माध्यमिक शिक्षा के 62 हजार 928 पदों को बनाए रखा है. हालांकि हाइयर एजूकेशन के 11 हजार 767 पदों में सिर्फ 148 पदों की ही हटाए गए है.

हरियाणा के सरकारी विभागों में कुल 458808 पदों को स्वीकृति दी गई है. जिनमें 13462 पदों को हटाया गया है और अब स्वीकृत पदों की संख्या 445346 हो गई है जबकि इसमें 262489 पर लोग कार्यरत है जबकि एक लाख 82 हजार 497 पद खाली है. हालांकि इनमें से 28 हजार 13 पदों पर Contract के आधार पर नियुक्त है , साफ बात करें तो फिलहाल Government विभागों में एक तिहाई से अधिक पद खाली हैं. हरियाणा सरकार आने वाले समय में करीब 51 हजार सरकारी भर्तियां करेगी.

इस प्रकार है आंकड़े

सरकारी विभागों में कुल पद – 4 लाख 58 हजार 808.

कटौती – 13 हजार 462 पद.

अब स्वीकृत पदों की संख्या – 4 लाख 45 हजार 346.

भरे हुए पद – 2 लाख 62 हजार 849.

खाली पद – 1 लाख 82 हजार 497.

अनुबंधित कर्मचारी – 28 हजार 13.