हरियाणा में JJP आज जारी करेगी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट, दुष्यंत बोले- बीजेपी खोखली हो चुकी, उनके CM कटी पतंग
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए मंथन कर रही है। आज जेजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। बैठक के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आजाद मसाज पार्टी के साथ चर्चा करने के बाद आज सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ साथ सीएम नायब सिंह सैनी पर भी कई सियासी तीर चलाए। उन्होंने कहा "बीजेपी अंदर से खोखली है और मुख्यमंत्री की हालत तो कटी पतंग की तरह है"।
उचाना सीट के प्रति एक बार फिर अपना लगाव जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि "जो उचाना जीतेगा वही हरियाणा जीतेगा"। दुष्यंत ने इस दौरान उन सभी मुख्य बिंदुओं की चर्चा भी की जिन्हें लेकर वो इस बार जनता के बीच जा रहे हैं।
इसमें सबसे अहम बिंदु किसानों की कर्ज माफी को लेकर है। दरअसल, दुष्यंत ने बताया है कि उनकी सरकार बनी तो फसल खराबी पर किसानों को 25000 रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा।
आज जारी होगी जजपा की फाइनल लिस्ट
जजपा इस बार चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। शीट शेयरिंग को लेकर दोनों ही दलों के बीच पहले ही सहमति बन चुकी है। जिसके तहत जजपा 70 और आसपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।
जजपा और आसपा के उम्मीदवारों की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन दुष्यंत ने आज ऐलान कर दिया है कि आज वो आसपा के साथ मीटिंग कर अपने गठबंधन की तरफ से सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा "हमारी सहयोगी पार्टी आजाद समाज पार्टी के साथ कल सीट शेयरिंग पर बात करेंगे कि वह कहां से लड़ना चाहते हैं। इसके अलावा 5 जिलों के पदाधिकारियों से मीटिंग करने के बाद फाइनल सूची एक ही दिन में जारी कर देंगे"।
भाजपा अंदर से खोखली, उनके सीएम कटी पतंग
दुष्यंत ने कहा "भाजपा ने पिछले दो दिनों में 6 लोग हमारे संगठन के लिए हैं, जिनको आश्वस्त किया है कि चुनाव लड़वाएंगे। इसका मतलब भाजपा अंदर से खोखली थी। दुष्यंत ने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत कटी पतंग की तरह है। तीज वाले दिन जब पतंग कट जाती है तो उसे यह नहीं पता होता कि वह कहां जाकर गिरेगी।
आज मुख्यमंत्री की हालत ऐसी ही है। उनका प्रदेशाध्यक्ष कहता है लाडवा और मुख्यमंत्री कहते हैं करनाल, उनके करनाल संगठन का अध्यक्ष कहता है नारायणगढ़ जाएंगे। इतनी ज्यादा कन्फ्यूजन जिस संगठन में हो वो उधारे भी ले लेगा तो भी हरियाणा की जनता उनको जवाब दे देगी।
उचाना छोड़कर नहीं जाऊंगा, 8वां चुनाव लड़ूंगा
दुष्यंत ने कहा "कहीं और से चुनाव और दो जगह से चुनाव लड़ने का कोई मतलब की नहीं है। मैं उचाना से ही 5 सितंबर को नामांकन दाखिल करूंगा। उचाना से 7 चुनाव देखे हैं। पहला चुनाव चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का देखा इसके बाद अजय चौटाला और 2014 में 2 खुद लड़े, 2019 में 2 खुद लड़े।
2024 में मेरी माता जी का चुनाव देखा और अब मैं खुद लड़ रहा हूं। जो प्यार उचाना ने दिया मुझे नहीं लगता और कहीं इतना प्यार मिल सकता है"। उन्होंने कहा कि "बीरेंद्र सिंह कहते थे मैं उचाना छोड़कर भाग जाऊंगा आज उनका गला बैठ गया है। चुनाव जीतकर उनकी तसल्ली करा देंगे"।
जजपा का आजाद समाज पार्टी का गठबंधन
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ रही हैं। पिछले सप्ताह मंगलवार को दिल्ली में पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने इसका ऐलान किया था।
इस दौरान उनके साथ ASP पार्टी के फाउंडर और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे थे। चौटाला ने बताया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जजपा 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।