JJP Leader Murder Case: हरियाणा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जजपा नेता सैनी की हत्या करने वाले दो मुख्य शूटर मंत्री और चेयरमैन को किया गिरफ्तार
Haryana News: हिसार के हांसी में हुई जजपा नेता रविंद्र सैनी की हत्या में शामिल दो मुख्य शूटरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।आरोपियों की पहचान रोहतक के महम के गांव निंदाना सुमित उर्फ मंत्री और जिला भिवानी के अलखपुरा तोशाम निवासी मनीष उर्फ चेयरमैन के रूप में हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों मुख्य शूटर शाम को अपने परिवार से मिलने के लिए घर पर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन किया और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अब आठ दिन के रिमांड पर लिया है। जिसके चलते पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी और जजपा नेता की हत्या से जुड़े सबूत जुटाने का प्रयास करेगी।
बता दें कि 10 जुलाई को हीरो शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी की शोरूम के बाहर चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उस रविंद्र सैनी फोन पर किसी परिचित से बात करने के लिए शोरूम से बाहर निकले थे। उसी समय बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
खबरों की मानें, तो रविंद्र सैनी की हत्या की प्लानिंग जेल में बंद विकास उर्फ निंदाना की ओर से कराई गई थी। विकास ने अपने शूटरों को भेजकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इन शो शूटरों की अरेस्टिंग से पहले पुलिस इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, जो अभी जेल में है।