JJP Candidate List: हरियाणा में JJP की सिरसा में अहम बैठक शुरु, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

हरियाणा में आज जन नायक जनता पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
 
हरियाणा में JJP की सिरसा में अहम बैठक शुरु, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

JJP Candidate List: हरियाणा में आज जन नायक जनता पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इसको लेकर सिरसा में पार्टी की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला समेत पीएसी और सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद हैं।

बैठक के दौरान पार्टी घोषणापत्र के बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रदेश में सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जजपा की ओर से पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। पहली बैठक में 15 से 20 उम्मीदवारों की सूची करने की संभावना है। हालांकि कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। इन सीटों पर भी चर्चा की जाएगी कि कौन सा जिताऊ कैंडिडेट कहां से खड़ा किया जा सकता है।


 
दुष्यंत उचाना और दिग्विजय डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि कुछ दिन पहले पार्टी की ओर से प्रमुख नेताओं के नाम जारी किए गए थे कि कौन कहां से लड़ेगा। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपनी निवर्तमान विधानसभा सीट उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे। उनके भाई जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला डबवाली सीट पर ताल ठोंकेंगे। दुष्यंत और दिग्विजय की माता नैना चौटाला चुनाव नहीं लड़ेंगी। नैना चौटाला फिलहाल बाढ़डा से विधायक हैं। उचाना में कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को चुनावी रण में उतार सकती है। बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत को हिसार से सांसद चुनाव में हरा चुके हैं।

इन सीटों पर टिकट घोषित होने की संभावना

पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के अनुसार आज जुलाना से अमरजीत सिंह ढांडा, डबवाली से दिग्विजय चौटाला, उचाना से दुष्यंत, देवेंद्र कादियान के समालखा अथवा पानीपत ग्रामीण, पृथला से अरविंद भारद्वाज और दादरी से राजदीप फोगाट के टिकट घोषित होने की संभावना है।

पार्टी गुहला चीका, नरवाना और उकलाना समेत उन विधानसभा सीटों से भी अपने उम्मीदवार सोमवार को ही घोषित कर सकती है, जहां से पूर्व में चुने गए जजपा विधायक चुनाव से पहले भाग चुके हैं। पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार डॉ. केसी बांगल इस बार फिर पिछली बार की तरह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

 
जजपा का आजाद समाज पार्टी से है समझौता

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ रही हैं। पिछले सप्ताह मंगलवार को दिल्ली में पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने इसका ऐलान किया था। इस दौरान उनके साथ ASP पार्टी के फाउंडर और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे थे। चौटाला ने बताया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जजपा 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।