एक हुए Jio-Hotstar, इन सीरीज को लेकर हुआ टाईअप, देखें

 
एक हुए Jio-Hotstar, इन सीरीज को लेकर हुआ टाईअप
WhatsApp Group Join Now
 


वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार का विलय हो गया है। आज से जियोहॉटस्टार बन चुका है। इस मर्जर के बाद 14 फरवरी से दोनों कंपनियों का नया जॉइंट वेंचर लाइव हो गया है। 

कंपनी बयान के अनुसार, करीब तीन लाख घंटे के मनोरंजन, खेलों के सीधे प्रसारण और 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ जियो हॉटस्टार दर्शकों की जरूरतों के हिसाब से सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। इनकी शुरुआती कीमत 149 रुपये से होती है। इसमें कहा गया, जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपनी वर्तमान सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में सक्रिय कर पाएंगे।


IPL और WPL समेत इन खेलों को देखेंगे


मंच पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) प्रतियोगतिाएं, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और महिला प्रीमियर लीग (WPL) जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं प्रसारित की जाएंगी। साथ ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCC), आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन सहित अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगतिओं का भी इस पर प्रसारण किया जाएगा।