पत्नी ने पति के साथ संबंध बनाने से किया मना, पति ने भाई संग मिलकर हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, अब खुला राज

 
पत्नी ने पति के साथ संबंध बनाने से किया मना, पति ने भाई संग मिलकर हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, अब खुला राज
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Jind

पति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी, फिर मर्डर को आत्महत्या दिखाने के लिए पत्नी के शव को पंखे पर लटका दिया। इस पूरी वारदात में उसका भाई साथ था। हैरान करने वाला मामला हरियाणा के जिला जींद के गांव हैबतपुर का है। इस हत्या के मामले में पुलिस महिला के पति सत्यवान व देवर सुल्तान को गिरफ्तार किया है।

The husband, along with his brother, killed the wife, then hung the wife’s body on the fan to show the murder as a suicide. His brother was with him in this whole incident. The surprising case is of Hebatpur village of Jind district of Haryana. In this murder case, the police have arrested the woman’s husband Satyavan and brother-in-law Sultan.

पुलिस पूछताछ में आरोपित सत्यवान ने बताया कि 10 जुलाई की रात को उसकी पत्नी कुलविंद्र ने उससे संबंध बनाने से मना कर दिया। जब उसने जबरदस्ती की तो पत्नी के साथ झगड़ा हो गया और उसने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से उसकी गर्दन व सिर पर वार कर दिया। इसमें कुलविंद्र की मौत हो गई।

इस वारदात को आत्महत्या दिखाने के लिए उसने अपने भाई सुल्तान के साथ मिलकर शव को चुन्नी का फंदा बनाकर शव को पंखे से लटका दिया। लेकिन कुलविंद्र के स्वजन जब मौके पर पहुंचे तो कमरे व पंखे पर लगे खून के छींटे दिखकर हत्या के आरोप लगाए थे।

मृतका के भाई गांव घिमाना निवासी देवेंद्र ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 38 वर्षीय बहन कुलविंद्र की 20 साल पहले गांव हैबतपुर निवासी सत्यवान के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही उनके बीच में झगड़ा रहने लगा। सत्यवान व उसका भाई सुल्तान उसके साथ मारपीट करते थे।

इसके चलते कुलविंद्र करीब पांच साल तक अपने मायके में ही रही, बाद में दोनों पक्षों की हुई पंचायत के बाद सत्यवान उसकी बहन कुलविंद्र को अपने साथ गांव हैबतपुर ले आया। करीब दस दिन पहले ही मेरी बहन ने फोन करके उसके साथ मारपीट करने के बारे में बताया। सत्यवान ने अपने भाई सुल्तान के साथ मिलकर कुलविंद्र की हत्या की है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि आरोपित सत्यवान व सुल्तान को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित प्राथमिक पूछताछ में संबंध बनाने से मना करने के चलते हत्या करने की बात कह रहा है, लेकिन रिमांड के दौरान ही हत्या के असली कारणों का पता चलेगा।