दर्दनाक हादसा- तालाब में नहाने उतरे तीन बच्चे, दो बच्चों की डूबने से मौत, ग्रामिणों ने एक को बचाया

 
दर्दनाक हादसा- तालाब में नहाने उतरे तीन बच्चे, दो बच्चों की डूबने से मौत, ग्रामिणों ने एक को बचाया
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Jind

तालाब, नहर, नदी में नहाते हुए बच्चों व युवाओं के डूबने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ताजा जो मामला सामने आ रहा है वो हरियाणा के जिला जींद से है। यहां तालाब में नहाने के लिए उतरे तीन बच्चे तालाब में डूबने लगे। पास में ग्रामिणों ने एक बच्चे को डूबने से बचा लिया, लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

Cases of drowning of children and youth while bathing in pond, canal, river are coming to the fore. The latest case that is coming to the fore is from Jind district of Haryana. Here three children who came to take bath in the pond started drowning in the pond. Nearby villagers saved a child from drowning, but two children died due to drowning.

ग्रामिणों ने बचाए गए बच्चे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां से पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

The rescued child was admitted by the villagers to the civil hospital for treatment. From here the PGI was referred to Rohtak. At the same time, the police have started investigation by taking possession of the bodies of both the children.

जानकारी के अनुसार गांव गुरथली के हथो रोड पर मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई की जा रही थी। सोमवार को हुई बारिश का पानी तालाब में भर गया। इस तालाब में गांव का आठ वर्षीय लवप्रीत, सात वर्षीय राणा, सात वर्षीय अरमान व दो अन्य बच्चे तालाब में नहाने के लिए चले गए। नहाते हुए बच्चे तालाब के काफी अंदर चले गए।

इस दौरान नहाते हुए लवप्रीत, राणा, अरमान डूबने लगे। यह देख दूसरे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुन तालाब के पास बने मकानों से लोग मौके पर पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने डूबते हुए अरमान को निकाल लिया। लेकिन लवप्रीत व राणा गहरे पानी में जाने के चलते काफी देर बाद पानी से निकाले जा सके।

बाद में तीनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में दाखिल करवाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने लवप्रीत व राणा को मृत घोषित कर दिया। राणा के पिता राम ने बताया कि बच्चे खेलते-खेलते तालाब में नहाने के लिए चले गए। यहां पर वे डूब गए।

घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया था, लेकिन परिजनों ने पुलिस को लिखित में पोस्टमार्टम नहीं करवाने की एप्लीकेशन दी, इसलिए परिजनों ने दोनों बच्चों के शवों को बगैर पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया।