पानी की हुई किल्लत तो, ग्रामिणों ने 100 साल पुराने बंद कुएं को किया पुनर्जीवित

 
पानी की हुई किल्लत तो, ग्रामिणों ने 100 साल पुराने बंद कुएं को किया पुनर्जीवित
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Jind

पानी की किल्लत हुई तो गांव वालों ने अपने 100 साल पुराने कुएं को फिर से पुनर्जीवित करने का फैसला किया। गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर गांव के 100 साल पुराने बंद पड़े हुए कुएं के पानी को एक बार फिर पीने योग्य बना दिया है। मामला हरियाणा के जिला जींद के जुलाना के किलाजफरगढ़ गांव का है।

When there was a shortage of water, the villagers decided to revive their 100-year-old well. The people of the village have once again made the water of the 100-year-old closed well of the village potable by collecting donations. The case is of Kilajfargarh village of Julana district of Haryana’s Jind.

इसी खुशी में आज कुएं के ऊपर एक भंडारा भी लगाया गया और एक हवन यज्ञ किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की किल्लत को लेकर कई बार सरकार से गुहार लगाई और रोड़ जाम किया। लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया।

महिला और पुरुषों का कहना है कि जब तक सरकार उन्हें पानी नहीं दे पाती, तब तक वह इस कुएं से काम चलाएंगे। गांव की महिलाओं का कहना है कि जब से वह इस गांव में आई हैं, उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर से सिर के ऊपर मटकों से खेतों से पानी लेकर आना पड़ रहा है। कई बार सरकार से गुहार लगाने के बाद भी पानी का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है।

उसके बाद गांव के पुरुषों और महिलाओं ने इकट्ठे होकर 100 साल पुराने कुए को एक बार फिर पीने योग्य बना दिया है। उसी खुशी में आज यहां एक हवन यज्ञ कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया है।