बाइक पर डीसी सवार, सुबह सुबह जायजा लेने अकेले ही बाइक पर निकल पड़े डीसी श्याम लाल पूनिया

 
बाइक पर डीसी सवार, सुबह सुबह जायजा लेने अकेले ही बाइक पर निकल पड़े डीसी श्याम लाल पूनिया
WhatsApp Group Join Now

झज्जर डीसी श्याम लाल पूनिया शुक्रवार की सुबह 6 बजे शहर की सड़कों सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करने फील्ड में उतरे। डीसी ने मोटरसाइकिल पर सवार हो, शहर की सफाई व्यवस्था एवं सड़कों की स्थिति का जायजा स्वयं लिया। इतना ही नहीं डीसी ने जिला की ड्रेन व अन्य बरसाती नालों का बगैर किसी पूर्व सूचना के मुआयना किया।
डीसी ने गाइडेंस के लिए अपने साथ एक स्थानीय कर्मचारी को साथ लिया और शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से निकल रही ड्रेन व अन्य जल निकासी प्रबंधों की व्यवस्था को नोट करवाया। डीसी पूनिया के इस औचक निरीक्षण की सूचना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
डीसी ने ड्रेन व जल निकासी प्रबंधों को और बेहतर ढंग से करने के लिए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर आदेश दिए। गौरतलब है कि झज्जर जिला में बरसात के दौरान जल निकासी प्रबंधों में सफाई कार्य मनरेगा व विभागीय स्तर पर करवाया जा रहा है।
बाइक पर डीसी सवार, सुबह सुबह जायजा लेने अकेले ही बाइक पर निकल पड़े डीसी श्याम लाल पूनिया
बरसात के दौरान झज्जर शहरी क्षेत्र को किसी भी प्रकार से जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए डीसी ने झज्जर लिंक ड्रेन का मुआयना करते हुए निकाली जा रही जलखुंभी के कार्य को और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए।
डीसी पूनिया जिला वासियों की सुविधा व सेवा के भाव को प्राथमिकता देते हुए अपनी बाइक पर सवार हो जब फील्ड में निकले तो ड्रेन किनारे हर पहलू का उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया। हेलमेट व मास्क पहनकर फील्ड में उतरे डीसी ने शहरी क्षेत्र में बाइक पर सवार हो आमजन को प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही बाढ़ राहत प्रबंधों का जायजा ड्रेन व नहरों के किनारे पहुंचकर लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
जलभराव से निपटने के लिए साथ कैच दा रेन थीम पर काम करेगा प्रशासन :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कहा कि आगामी बरसात के मौसम में जल शक्ति अभियान के तहत कैच दा रेन थीम के साथ वर्षा जल संचयन पर फोकस किया जा रहा है जबकि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए भी प्रबंध सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा जल से किसी को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है, वर्षा जल को भराव के रूप में नहीं बल्कि जल संचयन पद्धति के अनुरूप काम करने पर प्रशासन का पूरा ध्यान केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि झज्जर जिला में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग करते हुए जल निकासी प्रबंधों की व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। जिला के संबंधित एसडीएम को भी बाढ़ राहत प्रबंधों की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
डीसी ने जिला से निकल रही ड्रेन नंबर 8 सहित अन्य जल निकासी स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जल निकासी व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसी पूनिया ने कहा कि झज्जर प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत प्रबंधों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
बाइक पर डीसी सवार, सुबह सुबह जायजा लेने अकेले ही बाइक पर निकल पड़े डीसी श्याम लाल पूनिया
दुलीना जेल में महिला व बच्चों से लिया फीडबैक :
शुक्रवार को डीसी श्याम लाल पूनिया जिला जेल दुलीना में पहुंचे। वहां डीसी ने विशेष रूप से बंदी महिलाओं व उनके साथ रह रहे छोटे बच्चों के लिए बनाई गई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने बच्चों को बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए जेल प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
जेल उपाधीक्षक अमित शर्मा ने डीसी को अवगत कराया कि जेल में रह रहे बच्चों के लिए अलग से शिक्षा की व्यवस्था की गई है तथा छोटे बच्चों के लिए खिलौने आदि के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बच्चों व बंदी महिलाओं को दी जा रही डाइट की भी जानकारी डीसी को दी। जेल निरीक्षण दौरान जेल उपाधीक्षक जंगशेर सिंह व अमित शर्मा ने विस्तार से जेल परिसर में जेल प्रशासन के प्रबंधों व सुरक्षात्मक पहलुओं की जानकारी दी।