कुदरत का करिश्मा- अस्पताल में मृत घोषित किया, घर में जाकर जिंदा हुआ बच्चा

 
कुदरत का करिश्मा- अस्पताल में मृत घोषित किया, घर में जाकर जिंदा हुआ बच्चा
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Bahadurgarh

हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है। यहां जिसने भी इस बारे में सुना वो हैरान रह गया। दरअसल 6 साल के कुनाल दिल्ली का एक नामी अस्पताल मृत घोषित कर दिया और शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर अपने घर पहुंचे तो बच्चे का मां व ताई ने विलाप करते हुए बच्चे के शव को हिलाने लगी, जिस पर उन्हें महसूस हुआ कि बच्चे की धड़कन चल रही है।

The charisma of nature has been seen in Bahadurgarh, Haryana. Whoever heard about this here was astonished. In fact, 6-year-old Kunal was declared dead at a well-known hospital in Delhi and handed over the body to the relatives. When the family members reached their home with the dead body, the mother and Tai of the child started shaking the child’s body while moaning, on which they realized that the child’s heartbeat was going on.

ऐसा होता देख पिता ने बच्चे के मूंह से चादर हटाकर उसे सांस देने लगा। जिस पर बच्चे ने पिता के ऊपर वाले होंठ को काट लिया। कुछ देर अपने बेटे को सांस देने के बाद जब उसके शरीर में कुछ हरकत दिखाई दी तो बच्चे की छाती पर दबाव देना शुरू किया।

इसके बाद मोहल्ले के लोग बच्चे को रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे 15 फीसदी ही बचने की संभावना बताई पर वह धीरे-धीर ठीक हो गया और मंगलवार को अपने घर पर पहुंचा।

जानकारी के अनुसार किला मोहल्ले के निवासी विजय शर्मा के पौते कुनाल शर्मा को 26 मई को दिल्ली के डॉक्टरों ने टाइफाइड से मृत घोषित कर दिया था। कुनाल के दादा विजय शर्मी ने बताया कि पोते की मौत की सूचना पाकर पूरे घर में मातम छा गया था। शव को रात भर रखने के लिए नमक की बोरी व बर्फ की व्यवस्था कर दी थी व मोहल्ले वालों को सुबह श्मशानघाट पर पहुंचने को कह दिया था। भगवान ने उनके पौते में फिर से सांसें डाली हैं।