इनेलो वॉलिंटियर्स करेंगे जनता की मदद, अलग से खोला COVID फंड खाता

 
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Chandigarh

इनेलो प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बताया कि पार्टी की युवा इनेलो तथा इनेलो के छात्र संगठन को पहले ही ‘कोरोना वायरस’ की वजह से फैली महामारी में जरूरत मंदों की मदद करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। इनेलो पार्टी ने अब यह निर्णय लिया है कि पार्टी की सभी इकाइयां इस कठिन समय में जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए। उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल के तहत समाज में जरूरतमंद लोगों की अपने-अपने जिला/हलका स्तर पर लोगों की मदद करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी अनुरोध किया है कि हमारे पदाधिकारियों से जिनकी सूची टेलिफोन नम्बर सहित मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को भेज दी है, जहां भी जरूरत समझें वालंटियर तौर पर प्रशासन के साथ लोगों की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

इनेलो के सभी जिला/हलका प्रधानों से वालंटियरों की सूचियां तैयार करने का अनुरोध किया गया है। उल्लेखनीय है कि पार्टी द्वारा इस महामारी में जरूरतमंदों की सहायता के लिए ‘इंडियन नेशनल लोकदल कोविड-19 रिलीफ फंड’ स्थापित किया गया है और इसका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिरसा में खोला गया है जिसका नंबर 39238565655, आईएफएससी कोड- एसबीआईएन0010472 है ।

इनेलो नेता ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने सामथ्र्य के अनुसार पीडि़तों की आर्थिक सहायता करें ताकि जो भी राशि एकत्रित हो, उसे एकमुश्त मुख्यमंत्री सहायता कोष में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दिया जाए। उन्होंने अपने वालंटियर को यह भी निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंदों की सहायता करते वक्त आईसोलेशन संबंधी पूरी सावधानी बरतें तथा प्रशासन को सहयोग देते हुए लोगों की मदद करें।