Indusind Bank: इंडसइंड बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरें इतनी घटाईं

 
Indusind Bank: इंडसइंड बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरें इतनी घटाईं
WhatsApp Group Join Now
अगर आप भी इंडसइंड बैंक के ग्राहक हैं तो आज की खबर आपके लिए है. बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं. ग्राहक भी इससे काफी नाखुश नजर आ रहे हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

इंडसइंड बैंक ने दिया बड़ा झटका

अब सामान्य नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.25% होने जा रही है. यह दर 1 साल 5 महीने से 1 साल 6 महीने की अवधि के लिए लागू होने जा रही है. अब इस अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 7.99% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.49% की दर से ब्याज का लाभ मिलने जा रहा है. बैंक की नई ब्याज दरें 24 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं। आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद इंडसइंड बैंक ने एफडी दरें घटा दी हैं। एफडी ब्याज दरों में किया गया बड़ा बदलाव
7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 3.50%
31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 3.75%
46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75%
61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75%
91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75%
121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5%
181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज 5.85%
211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.10%
270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज 6.35%
एफडी पर ब्याज 355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज 6.50%
1 साल से 1 साल 3 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज -7.75%
1 साल 3 महीने से 1 साल 4 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज - 7.75%
1 साल 4 महीने से 1 साल 5 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज - 7.75%
1 साल 5 महीने से 1 साल 6 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज - 7.75%
1 साल 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज - 7.75%