महाराष्ट्र के राज्य मंत्री इंद्रनील ने परिवार के साथ की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात, विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के निवास पर हुई मुलाकात

 
महाराष्ट्र के राज्य मंत्री इंद्रनील ने परिवार के साथ की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात, विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के निवास पर हुई मुलाकात
WhatsApp Group Join Now
महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री इंद्रनील नाइक ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात की। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के निवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान सभी के बीच कईं विषयों पर चर्चा हुई। 

महाराष्ट्र के राज्यमंत्री इंद्रनील नाइक ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आदर्श व्यक्तित्व से काफी प्रभावित है। इस मुलाकात के दौरान उनसे राजधर्म का पालन करते हुए ध्यान रखने योग्य कई विषयों पर बातचीत की।

नाइक ने कहा कि अनुशासित, स्नेही और अध्ययनशील व्यक्तित्व वाले मनोहर लाल का सादा जीवन हर किसी को प्रभावित करता है। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्य मंत्री इंद्रनील की पत्नी मोहिनी नाइक, बहन वृषाली, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण व उनके परिजन भी मौजूद थे।