पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड के मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान, देखें वीडियो
Feb 22, 2025, 16:34 IST

WhatsApp Group
Join Now
पाकिस्तान की एक बार फिर दुनिया के सामने बेज्जती हुई है. इससे पहले किट को लेकर तो कभी रचिन रविंद्र को खराब लाइट के कारण लगी चोट के कारण तो कभी मैदान के कारण, हर बार चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान की बेज्जती हो रही है. वहीं अब एक बार फिर से पाकिस्तान मजाक का पात्र बना है. असल में आज ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच से पहले आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया.
This is 1st Time When Pakistan by mistakenly played Indian National Anthem during England Vs Australia #ChampionsTrophy2025 #ENGvsAUS pic.twitter.com/jf3YQSCX8o
— Gourav Sagwal (@guriisagwal) February 22, 2025
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए. इंग्लैंड का राष्ट्रगान खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था लेकिन तभी जन मन गन 'जन गण मन' (भारतीय राष्ट्रगान) बजने लगा. इसके बाद दर्शकों का भी शोर स्टेडियम में गूंज उठा.
बता दें कि भारत पाकिस्तान में नहीं खेल रहा है. वह दुबई में खेल रही है जबकि मेजबान पाकिस्तान है