यात्रियों के लिए खुशखबरी- दिल्ली से हरियाणा रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समयसारणी

 
यात्रियों के लिए खुशखबरी- दिल्ली से हरियाणा रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समयसारणी
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Bhiwani

राजधानी दिल्ली और हरियाणा के बीच रोजाना सफर करने वालों को बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, हरियाणा के बहुत से लोग दिल्ली नौकरी करने आते हैं। जबकि कुछ लोग दिल्ली से हरियाणा नौकरी करने रोजाना आते-जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए रेल प्रशासन ने तिलकब्रिज और भिवानी के बीच विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 16 जुलाई से इस विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।

There is news of big relief for the daily commuters between the capital Delhi and Haryana. Actually, many people of Haryana come to Delhi for jobs. While some people commute daily from Delhi to Haryana for jobs. For such people, the railway administration has announced to run a special express train between Tilakbridge and Bhiwani. The operation of this special train will start from July 16.

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। जिस वजह से दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी। लेकिन रेलवे प्रशासन ने अब कई स्पेशन ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है।

आपको बता दें कि भिवानी-तिलक ब्रिज विशेष ट्रेन (04737) भिवानी से सुबह पांच बजे रवाना होगी। सुबह 08.41 बजे तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04738 नंबर की ट्रेन तिलक ब्रिज से शाम 06.35 बजे प्रस्थावन कर रात साढ़े दस बजे भिवानी पहुंचेगी।

वहीं इस ट्रेन का रास्ते में ठहराव भिवानी सिटी, बामला, खरक, कलानौर कलां, लाहली, रोहतक, अस्थल बोहर, खरावड़, इस्माइला हरियाणा, सापला, रोहाद नगर, आसौदा, बहादुर गढ़, घेवरा, मुंडका, नांगलोई, मंगोलपुरी, शकूरबस्ती, दया बस्ती, विवेकानंद पुरी हाल्ट, दिल्ली किशन गंज, दिल्ली सदर बाज़ार, नई दिल्ली एवं शिवाजी ब्रिज स्टेशनों पर होगा।

यात्रियों के लिए खुशखबरी- दिल्ली से हरियाणा रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समयसारणी

कोरोना लॉकडाउन की पाबंदियों से छूट के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्राइवेट व सरकारी कार्यालय खुलने की वजह से लोगों का आना-जाना शुरू हो चुका है। बसों और मेट्रो में कोविड नियमों की वजह से सीमित संख्या लोगों को सवारी करने की अनुमति है। इसकी वजह से भीड़ देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने भिवानी-तिलक ब्रिज विशेष ट्रेन (04737) चलाने का फैसला किया है।