Indian Railway: हरियाणा-पंजाब में रद्द हुई ये ट्रेनें, यात्रा करने से पहले जांच ले लिस्ट

 
Vande Bharat Train
WhatsApp Group Join Now

Indian Railway: हरियाणा से पंजाब जाने वालो के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रेनों के चेक कर लें। दरअसल, फिरोजपुर डिवीजन के अमृतसर पठानकोट सैक्शन पर बटाला रेलवे स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य हो रहा है। इसके चलते 3 मार्च से 13 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 

ये ट्रेनें होंगी रद्द

इस दौरान अमृतसर पठानकोट पैसेंजर (54611), पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54614), अमृतसर-पठानकोट एक्सप्रेस (14633), पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54616), पठानकोट वेरका (74674), वेरका पठानकोट (74673), अमृतसर-कादियां (74691) और कादियां-अमृतसर (74692) रद्द रहेंगी।
इसके अलावा, (74671) अमृतसर-पठानकोट 7 और 9 मार्च को 50 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। टाटानगर जम्मू तवी (18101) और संबलपुर-जम्मू तवी (18309) एक्सप्रेस 5 से 30 मार्च तक अमृतसर स्टेशन पर ही समाप्त होगी, जबकि जम्मू तवी-टाटानगर (18102) और जम्मू तवी सेबलपुर (18310) एक्सप्रेस 8 से 13 मार्च तक अमृतसर से ही शुरू होगी। 

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से कहा कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति चेक करके घर स निकलेंष ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।