Indian Railway: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, IRCTC ने बंद कर दी ये सुविधा

 
रेल यात्रियों को बड़ा झटका
WhatsApp Group Join Now

रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रेल यात्रा हर वर्ग के लिए सुगम जरिया है। नए साल से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेल यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से झटका लगा है। क्योंकि IRCTC ने एक बड़ी सुविधा को बंद कर दिया है।  

IRCTC ने बंद की रिफंड सुविधा
आईआरसीटीसी की तरफ से अब यात्रियों को रिफंड बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि ये रिफंड टिकट पर नहीं बल्कि ट्रेन के देरी से चलने पर दिए जाने वाले रिफंड को बंद करने से है।

रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के देरी से चलने की स्थिति में यात्रियों को रिफंड दिया जा रहा था। लेकिन अब इस सर्विस को IRCTC ने बंद कर दिया है। 
 IRCTC की ओर से लिए गए इस फैसले से यात्रियों को किसी तरह की आर्थिक राहत नहीं मिलेगी। इसका उन यात्रियों पर असर पड़ेगा जो प्राइवेट ट्रेनों से सफर कर रहे हैं। क्योंकि इनकी देरी पर पूरा किया लौटाने का प्रावधान था।अब रेलवे ने इसे बंद कर दिया है।

कितन रिफंड देना पड़ता था 
भारतयी रेलवे को रिफंड राशि के तौर पर सालाना लाखों रुपए लौटाने पड़ते थे।  बता दें कि साल 2022-23 की बात की जाए तो रेलवे की ओर से 7.74 लाख रुपए रिफंड के तौर पर दिए थे।

वहीं इसके अगले वर्ष यानी मौजूदा वित्तीय वर्ष में ये रकम 15 लाख से ज्यादा बताई गई। ऐसे में साफ है कि इस सुविधा के जरिए बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को हो रही असुविधा का रिफंड मिल जाता था।