Indian Railway: महाकुंभ जाने वाले सभी यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

 
Indian Railway Train:  Indian Railway:  हरियाणा में रेलवे ने बदला इन ट्रेनों का समय, देखें लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Indian Railway: रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है। रेलवे ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों पर एक समान निगरानी रखने, यात्रियों की भीड़ आते ही तत्काल विशेष ट्रेन चालने के लिए कहा है। 10 फरवरी से प्रयागराज के सभी आठों रेलवे स्टेशन पर वन वे  यानी एकल मार्ग की व्यवस्था लागू की जाएगी। ऐसे में यात्रियों की एक तरफ से एंट्री होगी और दूसरी ओर से यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा। स्ठेन जाने वाली सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा और यात्रियों को यात्री आश्रय स्थल के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा।

CCTV से सड़कों पर हो रही निगरानी से भीड़ का आंकलन होगा और जिस स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होगी वहां तत्काल स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसमें नैनी और प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ओर , जबकि प्रयागराज जंक्शन से कानपुर रूट की विशेष ट्रेन चलेगी।
 

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने क्या कहा? 

उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि नैनी व छिवकी स्टेशन से मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर, प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन से भदोही, लखनऊ, प्रतापगढ़, बरेली, अयोध्या की ओर और रामबाग व झूंसी स्टेशन से वाराणसी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर की ओर जाने वाली विशेष ट्रेनें मांगों के आधार पर चलाई जा रही है। हमारी प्राथमिकता ट्रेनों की संख्या नहीं बल्कि यात्रियों को सुगमता से रवाना करना है। जिस रूट की भीड़ बढ़ रही है उसी दिशा की विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। 

8 फरवरी को चली लगभग 100 ट्रेनें
महाकुंभ में आ रही भीड़ को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। शनिवार रात 8 बजे तक रेलवे ने 72 स्पेशल ट्रेन चलाई। इसमें से सबसे ज्यादा 59 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से चलाई गई।  इसके अलावा रामबाग व झूंसी से नौ व फाफामऊ व प्रयाग से चार विशेष ट्रेनें चलाई गई। रात 12 बजे तक इनकी संख्या 100 पार करने का अनुमान रहा।