Indian Railway: महाकुंभ जाने वाले सभी यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

CCTV से सड़कों पर हो रही निगरानी से भीड़ का आंकलन होगा और जिस स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होगी वहां तत्काल स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसमें नैनी और प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ओर , जबकि प्रयागराज जंक्शन से कानपुर रूट की विशेष ट्रेन चलेगी।
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने क्या कहा?
उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि नैनी व छिवकी स्टेशन से मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर, प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन से भदोही, लखनऊ, प्रतापगढ़, बरेली, अयोध्या की ओर और रामबाग व झूंसी स्टेशन से वाराणसी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर की ओर जाने वाली विशेष ट्रेनें मांगों के आधार पर चलाई जा रही है। हमारी प्राथमिकता ट्रेनों की संख्या नहीं बल्कि यात्रियों को सुगमता से रवाना करना है। जिस रूट की भीड़ बढ़ रही है उसी दिशा की विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
8 फरवरी को चली लगभग 100 ट्रेनें
महाकुंभ में आ रही भीड़ को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। शनिवार रात 8 बजे तक रेलवे ने 72 स्पेशल ट्रेन चलाई। इसमें से सबसे ज्यादा 59 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से चलाई गई। इसके अलावा रामबाग व झूंसी से नौ व फाफामऊ व प्रयाग से चार विशेष ट्रेनें चलाई गई। रात 12 बजे तक इनकी संख्या 100 पार करने का अनुमान रहा।