Indian Railway: एक PNR पर तीन टिकट बुक, तो कैसे करें 3 में से एक टिकट कैंसल, जानिए पूरा प्रोसेस

 
 एक PNR पर तीन टिकट , तो कैसे करें 3 में से एक टिकट कैंसल, जानिए
WhatsApp Group Join Now
Indian Railway: आज के समय में लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करना आसान तो लगता है। लेकिन वे तब दिक्कत में आ जाते है जब किसी वजह से टिकट कैंसिल करना पड़ता है, तो ज्यादा परेशानी होती हैं।

असल में टिकट बुक करना जितना आसान है, उतना कैंसिल करना नहीं है। क्योंकि टिकट कैंसिल करने में उन्हें रिफंड से लेकर कैंसिल प्रोसेस को बड़े ध्यान से पढ़ना पड़ता है। अगर वह समय रहते टिकट कैंसिल नहीं करते हैं, तो उन्हें रिफंड भी नहीं मिलता।

एक PNR, 3 टिकट में से एक टिकट कैसे करें कैंसल

टिकट कैंसल में सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है, जब वह ट्रेन की 2 या 2 से ज्यादा टिकट बुक करते हैं और उसमें से उन्हें कोई 1 टिकट कैंसिल करना पड़ता है। बता दें कि टिकट कैंसिल करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है और कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तभी आप टिकट कैंसिल करने में कोई गलती नहीं करेंगे।

अगर आपने एक ही PNR नंबर से 3 लोगों के लिए ट्रेन टिकट बुक किया है, यानी तीनों टिकट साथ में बुक किया है और आप उनमें से केवल 1 कैंसिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस ऐप पर जाना होगा, जहां से बुकिंग की है।

अगर आपने IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग की है, तो पहले ऐप से वेबसाइट पर जाएं

यहां आपको Booked Ticket History का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको वो टिकट नजर आएंगी, जो आपने बुक की थी।

यहां आपको सभी कन्फर्म टिकट नजर आएंगे। लेकिन आपको केवल वही नाम का चुनाव करना है, जिसे आप कैंसिल करना चाहते हैं।

टिकट का चयन करने के बाद कैंसिल टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

टिकट कैंसिल करने से पहले आपको सभी यात्रियों के नाम के आगे एक चेक बॉक्स नजर आएगा।

इसमें आपको केवल एक नाम के आगे बॉक्स में चेक पर क्लिक करना है।

चेक बॉक्स चुनने के बाद नीचे कैंसिल टिकट पर क्लिक करें।

इस तरह टिकट कैंसिल हो जाएगी और आपका 1 व्यक्ति के टिकट के रिफंड आपको मिल जाएगा।

ध्यान रखें कि इसमें कैंसिलेशन चार्ज वापस नहीं मिलेगा। ट्रेन से जुड़ी जानकारी आपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।