Indian Deport From USA: अमेरिका ने किए भारतीय डिपोर्ट, पहला ग्रुप भारत भेजा

 
 Indian Deport From USA: अमेरिका ने किए भारतीय डिपोर्ट, पहला ग्रुप भारत भेजा
WhatsApp Group Join Now
Indian Deport From USA: अमेरिका से अब डिपोटेशन शुरू हो गया है. यहां सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए सख्त कदम उठाए थे. इसी के बाद अब अमेरिका में बसे  अवैध प्रवासियों को भारत डिपोर्ट करने के लिए अमेरिका से C-17 विमान रवाना हो गया है. एक अमेरिकी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने के लिए सेना की मदद ली है, जिसके तहत ही सैन्य एयरक्राफ्ट की मदद से लोगों को डिपोर्ट करने का काम शुरू किया जा चुका है.

न सिर्फ भारतीय प्रवासियों को अमेरिका डिपोर्ट कर रहा है बल्कि उस ने मेक्सिको के अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए भी अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका का एक सैन्य विमान C-17 भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए रवाना हो गया है, लेकिन  यह विमान अगले 24 घंटे तक भारत नहीं पहुंचेगा इसके लिए अभी इंतजार करना होगा.

इसी के साथ पेंटागन ने एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा रखे गए 5,000 से अधिक अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए फ्लाइट देना भी शुरू कर दिया है. अब तक, सैन्य विमान प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास ले गए हैं.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश से डिपोर्ट करने के लिए के लिए 1.5 मिलियन लोगों की लिस्ट बनाई है, जिसमें 18 हजार भारतीय भी शामिल हैं.