Income Tax Raid Haryana: व्यापारी राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर INCOME TAX की रेड, देखें

 
Income Tax Raid Haryana:व्यापारी राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर INCOME TAX की रेड
WhatsApp Group Join Now
Income Tax Raid Haryana: इनकम टैक्स विभाग ने आज ही गुरुग्राम के एक व्यवसायी के 20 ठिकानों पर एक साथ रेड की है जो कि सुबह करीब 6 बजे शुरु हुई। दरअसल कोसली के रहने वाले राव इंद्रजीत सिंह के 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड की जा रही है। 

इनकम टैक्स अधिकारी के मुताबिक कोसली के रहने वाले व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह यादव का गुरुग्राम के नरसिंहपुर स्थित यादव फार्म हाउस में घर पर इनकम टैक्स की टीम सुबह 6 बजे पहुंची, इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह के M3M Golf Estate की प्रॉपर्टी, Nirvana Country के स्कूल और ऑफिस पर भी इनकम टैक्स विभाग की रेड चल रही है। 

अधिकारी के मुताबिक ये रेड राव इंद्रजीत सिंह के लगभग 20 ठिकानों पर की जा रही है। इनकम टैक्स अधिकारी के मुताबिक व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की शिकायत पर ये कार्रवाई की जा रही है। इस रेड में करीब 150 से अधिक इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं। 

सूत्रों से जानकारी मिली है कि व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के पास कई लग्जरी गाड़ियों है और दुबई में भी इनके कई विला हैं जिनको लेकर इनकम टैक्स विभाग जांच कर रहा है। 

कौन है राव इंद्रजीत सिंह?

दरअसल राव इंद्रजीत सिंह कोसली के रहने वाले हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राव इंद्रजीत सिंह Gem Tunes Music कंपनी के फाउंडर मेंबर हैं । राव इंद्रजीत सिंह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के भी जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया Instagram पर राव इंद्रजीत सिंह के लाखों फॉलोवर हैं। 

राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर की जा रही इनकम टैक्स की रेड के बारे में हमने उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया लेकिन राव इंद्रजीत सिंह से संपर्क नहीं हो पाया।