हरियाणा के सोनीपत में पड़ी आयकर विभाग की रेड, इन लोगों के यहां पड़े छापे

जानकारी के अनुसार नीरज आत्रेय, अमित जैन, पूर्व पार्षद जयकुंवर खत्री, मोनू राठधाना और मनोज दलाल प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के धंधे से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि अमित जैन ने खरखौदा, गोहाना, कुंडली और सोनीपत में औद्योगिक जोन में प्लाटिंग का काम किया है, जिसके बारे में आयकर विभाग जानकारी जुटा रहा है।
आयकर विभाग की टीमें सोनीपत में इन जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।नीरज आत्रेय के आवास ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, सोनीपत, कारोबारी अमित जैन के आवास सेक्टर-14, मनोज दलाल के आवास निवासी भरतपुरी, पूर्व पार्षद जयकुंवार खत्री हाल निवासी सैक्टर 14 और राठधाना के मोनू के आवास सोनीपत में छापेमारी जारी है।
छापेमारी के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौके पर तैनात हैं, जिससे किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
फिलहाल, आयकर विभाग द्वारा प्रॉपर्टी से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित टैक्स चोरी की जांच की जा रही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है।