जिला विकास एवं समन्वय समिति की मीटिंग में उठा सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओ को सर्वे करवा कर मानदेय न देने का मामला

जिला जींद में जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में सांसद सोनीपत रमेश कौशिक के सामने उठा सेल्फ हेल्प ग्रुप के महिलाओं द्वारा किए गए
 
aa
WhatsApp Group Join Now

जिला जींद में जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में सांसद सोनीपत रमेश कौशिक के सामने उठा सेल्फ हेल्प ग्रुप के महिलाओं द्वारा किए गए सर्वे का मानदेय नहीं देने का मुद्दा हरियाणा सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड की सेवा समिति के सदस्य राजवीर सिंह रोहिल्ला में विधायक जी को एक शिकायत दी की सफीदों ब्लॉक में  7 साल से सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाने वाली बहादुरगढ़ की महिला संतोष पत्नी तेजपाल ने 3 साल पहले विभाग द्वारा दिया गया सर्वे का काम किया था

 जिस का मानदेय 4 महीने पहले सरकार ने भेज दिया था लेकिन किसी को नहीं बताया गया अन्य ब्लॉक से पता करने पर पता चला कि मानदेय आ चुका है जिस पर संतोष ने विभाग के कर्मचारी प्रवीण एवं नरेश से पूछा कि मानदेय कब दोगे जिस पर वे टालमटोल करते रहे इसी बात को लेकर वे पति पत्नी सफीदों ब्लॉक में गई और वहां नरेश ने इन दोनों के साथ बदतमीजी की जिसकी शिकायत डॉक्टर कृष्ण मीडिया के माध्यम से समन्वय समिति में रखी गई सांसद जी ने न्याय का भरोसा दिलवाया है