हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाश को क्यूट गर्ल की टीशर्ट पहना सड़क पर घुमाना पड़ा पुलिस को भारी, कोर्ट से पड़ी फटकार
Feb 22, 2025, 17:01 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा के रेवाड़ी से हाल ही में वीडियो वायरल हुई थी. यहां एक बदमाश को फिरौती मांगने पर पुलिस ने बदमाश को लड़कियों के कपड़े पहना कर सड़क पर घुमाया था। अब इस मामले में पुलिस को फटकार पड़ी है. असल में बदमाश को क्यूट गर्ल लिखी टी-शर्ट और स्कर्ट पहनाने के मामले में कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई। इस पूरी घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। वायरल फोटो और वीडियो आपत्ति जताते हुए एक वकील की तरफ से शनिवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास आदित्य सैनी की अदालत में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दें कि रेवाड़ी जिले की एक फोटो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक बदमाश को पुलिस स्कर्ट और क्यू गर्ल लिखी टी-शर्ट पहनाकर परेड कराती हुई नजर आ रही है. पकड़े गए आरोपी ने सज्जन नाम के एक शख्स से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद उसने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद शाम को क्राइम ब्रांच थाने की पुलिस ने आरोपी को लड़कियों के कपड़े पहनाकर बीच बाजार घुमाया. बदमाश को पहनाई गई टी-शर्ट पर क्यू गर्ल लिखा हुआ था. साथ ही उसके हथकड़ी लगी हुई थी. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था.