हरियाणा के पलवल में जमीन पर कब्जे के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने 50 राउंड किए फायर

 
हरियाणा के पलवल में जमीन पर कब्जे के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने 50 राउंड किए फायर
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के पलवल का पातली गांव गोलियों की गूंज से दहल गया। यहां देह शामलात की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि बीते सोमवार को दर्जन भर बदमाश गांव में हथियारों के साथ घुसे और जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग शुरू कर दी। 

लगभग 20 मिनट तक बदमाशों ने करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया।

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पातली गांव के सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि पातली गांव की देह शामलात की 14 एकड़ जमीन है। सरकार के आदेश हैं कि इस जमीन में किसी भी प्रकार की खरीदफरोख्त नहीं की जा सकती। इसके बावजूद भी लोग इस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। सोमवार को कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।


आरोप है कि दिल्ली का आरसी अग्रवाल जमीन पर अपना हक जताते हुए किसी कुलबीर नामक व्यक्ति के साथ दर्जनों हथियारबंद युवकों को लेकर गांव में पहुंचा। इसके बाद जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। गांव वालों ने इस मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की कोशिश की। लेकिन आरोपी कुछ समझने के लिए ही तैयार नहीं थे।

ऐसे में गांव वालों ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि करीब 20 मिनट तक बदमाशों ने 50 से 60 राउंड फायर किए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।