हरियाणा में दोगुनी हुई मिड-डे मील कुक-हेल्पर के मानदेय, जिला प्राथमिक अधिकारियों को दिए गए भुगतान के निर्देश

 
हरियाणा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा सरकार ने मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में कार्यरत 29652 कुक कम हेल्पर का मानदेय जारी करने के लिए सभी जिला प्राथमिक अधिकारियों (डीईओ) को बजट आवंटित किया है। डीईओ को  7000 रुपए प्रतिमाह की दर से मानदेय तत्काल जारी करने के निर्देश दिये गये है। यह कुक कम हेल्पर लगभग 16 लाख विद्यार्थियों को मध्याह्न का भोजन परोस रहे हैं।

यह जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि  वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुक कम हेल्पर के मानदेय की राशि बढ़ाकर 3500 से 7000 रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुक कम हेल्पर को राजकोष से 6400 रुपए प्रतिमाह दे रही है  और केंद्र सरकार द्वारा 600 रुपए का योगदान दिया जाता है।