हरियाणा में इंस्टाग्राम पर युवक को महंगी पड़ी दोस्ती, घर से बाहर बुलाकर बाइक सवार 3 युवकों ने लाठियों से पीटा

हरियाणा के हिसार में 27 वर्षीय युवक को इंस्टाग्राम पर एक लड़की के नाम से बने अकाउंट पर विश्वास करना भारी पड़ गया।
मामला बरवाला का है। जुगलान निवासी राहुल को एक लड़की के नाम से बने अकाउंट से मैसेज आते थे।
राहुल विश्वास करके तय स्थान पर उससे मिलने गया तो 3 लड़कों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया।
राहुल ने बताया कि उसे 5-6 दिन पहले उसके इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर पवन वर्मा ने जान से मारने की धमकी दी थी।
उसने सोचा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है। दो दिन से उसके पास लड़की के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज आ रहे थे।
सामने वाले ने उसे बरवाला के दौलतपुर रोड पर मिलने के लिए बुलाया।
23 अप्रैल को वह बाइक पर बताए गए स्थान पर मिलने के लिए चला गया।
वहां किसी के न मिलने पर उसने लड़की के अकाउंट पर दोबारा मैसेज कर स्थान के बारे में पूछा।
सामने वाले ने फाटक से थोड़ा आगे आने की बात कही। जब वह वहां पहुंचा गया तो बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए।
उन्होंने लाठी से उस पर कई वार किए। इतना ही नहीं, उन्होंने उसका फोन भी तोड़ दिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर पवन शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।