Haryana News: हरियाणा में महिला ASI को डिमोट कर बनाया हवलदार, महिला अपराध में नहीं फॉलो किया तय प्रोसीजर

 
Haryana News: हरियाणा में महिला ASI को डिमोट कर बनाया हवलदार, महिला अपराध में नहीं फॉलो किया तय प्रोसीजर
WhatsApp Group Join Now
Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है।  पुलिस कमिश्नर ने महिला ASI का डिमोशन कर उसे हवलदार बना दिया। यह फैसला महिलाओं के खिलाफ अपराध में पुलिस के तय प्रोसीर को फॉलोन नहीं करने के मामले में लिया गया है। 

पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए। किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नए प्रोसीजर के संबंध में डीजीपर ने निर्देश दिए गए थे।

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता के अनुसाल साल 2023 में महिला थाना एनआईटी में महिला के खिलाफ अपराध की शिकायत दर्ज की थी। इस मामले की कार्रवाई महिला एएसआई जगवती ने की थी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची थी कि इसी जांच के दौरान ASI जगवती ने पुलिस क बनाए प्रोसीजर को फॉलो नहीं किया। 

ASI की ओर से पुराने प्रारूप का नोटिस भेजने पर कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला अपराध के मामले में पुलिस ने संबंधित पक्षों को बुलाने के लिए नया प्रारूप तैयार किया था। इसके बारे में महिला थाने को सूचित किया गया था। हालांकि इस मामले में एएसआी गजवती ने नोटिस तो भेजा, लेकिन पुराने प्रारूप का भेज दिया, जिसे पुलिस बदल चुकी है। 

इसी वजह से इसकी शिकायत हो गई। इसके बाद जगवती के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए। जांच में पाया कि महिला ASI ने तय प्रोसीजर फॉलो नहीं किया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए डिमोट करने का आदेश दे दिया।

पुलिस कमिश्नर ने दिए थे निर्देश

पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पदभार संभालते ही सभी कर्मचारियों को इस बारे में आदेश दिए थे। उसमें कहा गया था कि सभी अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति के हिसाब से काम करेंगे। उच्च अधिकारियों के जो भी निर्देश होंगे, उनका सख्ती से पालन करना होगा।