Breaking News: हरियाणा में ओवरस्पीड ट्राले ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार ये हादसा करनाल में पश्चिमी यमुना नहर पर काछवा पुल के पास हुआ। मौके पर मौजूद चश्मदीद ने रविवार की देर रात एक युवक बाइक पर सवार होकर काछवा रोड से हाईवे की ओर जा रहा था।
तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार को कुचला
ट्रैक्टरों से लदा ट्राला भी उसी साइड में था और उसकी रफ्तार तेज थी। तभी अचानक ट्राले ने युवक की बाइक को टक्कर मारी। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और युवक ट्राले के पिछले पहियों की चपेट में आ गया।
युवक की मौके पर मौत
युवक को बुरी तरह से कुचलता हुआ ट्राला आगे बढ़ गया। आगे जाकर ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने ट्राला ड्राइवर को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बाइक का नंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन साइट पर चेक किया, तो वह गुहला चीका का पाया गया। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। साथ ही आरोपी चालक से भी पुछताछ की जाएगी।