हरियाणा के फतेहाबाद में जैक लगाकर उठा रहे थे मकान, तभी हुआ ये हादसा, मच गई चीख पुकार

 
हरियाणा के फतेहाबाद में जैक लगाकर उठा रहे थे मकान, तभी हुआ ये हादसा, मच गई चीख पुकार
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के तलवाड़ा गांव में एक हादसा हो गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल है। हादसा जैक के जरिये मकान को ऊपर उठाने की तकनीक इस्तेमाल करते वक्त हुआ है।

जानकारी के मुताबिक तलवाड़ा के हरदेव सिंह अपने मकान को जैक तकनीक के जरिये ऊंचा उठवा रहे थे। सोमवार को जैक के जरिये मकान को ऊंचा उठाने का काम चल रहा था, तभी अचानक हादसा हो गया।

मकान को जब ऊंचा उठाया जा रहा था तो मकान अचानक गिर गया जिससे हरदेव सिंह, उनका बेटा गुरविंदर सिंह और दो मजदूर नीचे दब गए। आनन फानन में लोगों ने चारों को मलबे के नीचे से निकाला और अस्पताल में लेकर गए।

अस्पताल में मकान मालिक हरदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया वहीं बेटे गुरविंदर को चोटें आई हैं। इसके अलावा दोनों मजदूरों को हल्की चोटें आई है। जिसके बाद सभी का इलाज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव तलवाड़ा में जैक की सहायता से मकान को ऊंचा उठाने का कार्य किया जा रहा था। इसे लेकर एक मजदूर व दो परिवार के लोग काम कर रहे थे। अन्य मजदूर हादसे के समय अन्य जगह पर काम कर रहे थे। बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे जैक लगाने के दौरान मकान की छत भरभरा कर जमीन पर आ गिरी।

जाखल थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है।