Haryana Cabinet: हरियाणा कैबिनेट की अहम मीटिंग आज, सीएम से नाराजगी के चलते अनिल विज के शामिल होने पर संशय

Haryana: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय में होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। कैबिनेट के फैसलों से ज्यादा इस बार सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज इसमें शामिल होंगे या नहीं।
सीएम से नाराज हैं विज?
कैबिनेट मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से नाराज है। विज के करीबियों में चर्चा है कि अगर विज की नाराजगी दूर नहीं की गई, तो वह सरकार से मिली 80 लाख की VOLVO गाड़ी भी लौटा सकते हैं।
2 दिन पहले रोहतक में इसके संकेत देते हुए विज ने कहा था कि मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली। कोठी भी नहीं ली। एक कार है, वर्कर कहते हैं कि सरकार उसे वापस ले लेगी, तो हम दे देंगे।
नये जिले के गठन को लेकर होगी चर्चा
आज होने वाली कैबिनेट बैठक में हरियाणा में नये जिलों व नये उपमंडलों के गठन को लेकर चर्चा होगी, जिसमें नये जिलों के गठन को लेकर आए हुए प्रस्तावों पर चर्चा कर अगली कार्यवाही की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि बजट सत्र से पहले-पहले नये जिलों के गठन को लेकर हर तरह की कार्यवाही को पूरा कर लिया जाए।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल तथा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं। इसके अलावा संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा निदेशक भी शामिल हैं।
लिखित में नहीं आया कोई प्रस्ताव
हरियाणा में अभी 22 जिले हैं। कैबिनेट सब कमेटी के पास जिन 5 नये जिले बनाने की मांग आई है, उनमें हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों शामिल है। हालांकि, मानेसर को भी नया जिला बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन कैबिनेट सब कमेटी के पास अभी तक लिखित में इसके लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है।