IMD Weather Alert: पाकिस्तान की तरफ से आ रहे तगड़े बरसाती बादल, आज रात हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश

 
rain alert in rajasthan haryana
WhatsApp Group Join Now
 

#मौसम_अलर्ट: पाकिस्तान की तरफ से आ रहे बेहद तगड़े बरसाती बादल, आज रात पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में आंधी के साथ बारिश संभव:

पहाड़ों पर मौजूद कमजोर WD आगे निकल रहा है। इस WD से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा व साथ लगते भागों पर बना हुआ है। इसी के साथ एक तरफ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए असम तक बनी हुई है।

ट्रफ व कमजोर WD की मौजूदगी के कारण पहाड़ों पर बने सक्रिय बादल अब मैदानी इलाकों पर आने लगे हैं।

इस समय पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, पटियाला, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र जिले पर आंधी व गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है।

वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी बेहद सक्रिय बादलों का झुंड पंजाब की तरफ बढ़ रहा है। जिसके कारण आज रात पंजाब में, हरियाणा में और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी या हल्की बरसात देखने को मिलेगी।

आज रात होने वाले आंधी-बारिश से प्रभावित होने वाले जिले:

पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, रूपनगर, चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, हापुर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत।

ऊपर लिखित जिलों के आसपास वाले इलाकों में इन बादलों के उठाव से आज रात तेज़ आंधी आ सकती है। हालांकि बरसात की ज्यादा उम्मीद नहीं है। 
____________

लेकिन अगर नए बादलों का निर्माण होता है तो फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चुरु, दादरी, रोहतक, दिल्ली, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद, गौतम बुद्ध नगर इन इलाकों में भी गरज के साथ आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां आज रात या कल सुबह के बीच देखने को मिल सकती हैं। ध्यान रहे कि इन जिलो में हल्की बारिश/बूंदाबांदी की कार्यवाही सिर्फ नए बादल बन जाने पर ही सम्भावित है, वैसे मौसम लगभग साफ ही रहेगा।