IMD Weather Alert: हरियाणा में फिर होगी झमाझम बारिश, मानसून की बढ़ेगी गतिविधियां
IMD Weather Alert: हरियाणा में एक बार फिर मानसूनी मौसम की गतिविधियां बढ़ने से कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने मौसम बुलेटिन जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 31 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ आने की संभावना से राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना से राज्य में अगले चार-पांच दिनों मेंबारिश की गतिविधियां में वृद्धि होने की संभावना है।
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 25-08-2024 pic.twitter.com/IghuvuiQ48
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 25, 2024
जिससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 26 अगस्त देर रात्रि से 30 अगस्त के दौरान बीच बीच में हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।