हरियाणा में IAS यश गर्ग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन के MD नियुक्त, अन्य चार्ज की भी रहेगी जिम्मेदारी
May 4, 2023, 20:55 IST

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।
राज्य सरकार ने साल 2009 बैच के IAS यश गर्ग को हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन का MD नियुक्त किया है।
जबकि गर्ग के पास पहले के सभी चार्ज की जिम्मेदारी भी बनी रहेगी।
यश गर्ग को हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन के MD की जिम्मेदारी IAS पंकज को रिलीव करने के बाद सौंपी गई है।
पंकज भी 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं।
लेकिन उनकी नई नियुक्ति के संबंध में फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।