HTET 2024: हरियाणा में HTET की परीक्षा स्थगित, जानें क्या है वजह ?
HTET 2024: हरियाणा में HTET की परीक्षा देने को तैयार युवाओं को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा टीईटी परीक्षा स्थगित कर दी है।
जानें क्या है वजह ?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, टीईटी परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी। लेकिन अब अगले आदेशों तक परीक्षा स्थगित कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा अगले आदेश तक अस्थगित रहेगी। जानकारी के अनुसार टीईटी परीक्षा स्थगित करने का कारण शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का पद खाली होना है। क्योंकि चेयरमैन के पद पर नियुक्ति लंबित है।
इस तारीख को होनी थी परीक्षा
बता दें कि हरियाणा टीईटी लेवल-3 का पेपर 7 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होना था। जबकि लेवल-2 पेपर 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक और लेवल-1 का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक होना था। लेकिन अब अगले आदेशों तक परीक्षा स्थगित कर दी गई है।