HSSC PRT Admit Card 2024: हरियाणा में जारी हुए प्राइमरी टीचर की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा Direct Link

 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने प्राथमिक शिक्षक (मेवात कैडर) परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
 
HSSC PRT Admit Card
WhatsApp Group Join Now
HSSC PRT Admit Card 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने प्राथमिक शिक्षक (मेवात कैडर) परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से एचएसएससी पीआरटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


जानकारी के मुताबिक,  परीक्षा 28 सितंबर को शाम के सत्र में 3:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक होने वाली है। उम्मीदवार लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

HSSC ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सामाजिक-आर्थिक अंकों के वेटेज को खत्म करने का फैसला किया है, और लिखित परीक्षा 95 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। Question Paper दो भाषा (अंग्रेजी और हिंदी) होगा। वहीं गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 0.95 अंक का होगा।

उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना होगा और किसी प्रश्न के लिए दिए गए किसी भी विकल्प को चिह्नित नहीं करने पर 0.95 अंक काट लिए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो उसे पांचवें विकल्प पर निशान लगाना होगा।


पांचवें विकल्प को चिह्नित करने के लिए पांच अतिरिक्त मिनट दिए जाएंगे। पेपर के लिए कुल 105 मिनट का समय दिया जाएगा।

यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के संचालन के दौरान या उसके बाद नकल करता हुआ पकड़ा जाता है, तो इस परीक्षा के लिए उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उसे आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं से 2 से 5 साल के लिए वंचित कर दिया जाएगा। 


ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड 

-सबसे पहले HSSC की आधिकारीक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं और notification section में जाएं। 
-पीआरटी पदों के लिए प्रवेश पत्र नोटिस खोलें।
-हॉल टिकट डाउनलोड करने का लिंक अंदर दिया गया है। इसे ओपन करें। 
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
-अपने अकाउंट में लॉग इन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।